सीतामढ़ी, जून 12 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा के जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरा होने पर पार्टी द्वारा विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष विषय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीएम ने बिहार के विकास में भी काफी योगदान किया है और बिहार के विकास के लिए संकल्पित है। 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी जो अब बढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। मुजफ्फरपुर को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है। जबकि दरभंगा में एयरपोर्ट और एम्स बन रहा है। पटना में मेट्रो का काम शीघ्र चालू होगा। सिक्स लेन सड़क, डबल डेकर सड़क यदि बनाया जा...