गौरीगंज, जुलाई 22 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय रेलवे स्टेशन तिराहे के पास मंगलवार की दोपहर पुलिस ने एक महिला को तीन बैग में भरकर ले जाए जा रहे 80 कछुओं के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर एसआई जगदीश नारायण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने रेलवे स्टेशन तिराहे के पास मौजूद संदिग्ध महिला की तलाशी ली तो उसके पास से तीन बैगों में भरे 80 कछुए बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान लालती पत्नी सलमान निवासी गांधी नगर थाना जगदीशपुर के रूप में हुई है। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर बरामद कछुओं को नियमानुसार वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...