भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर। टीएमबीयू के 80वें छात्र दरबार में विद्यार्थियों को 226 डिग्रियां बांटी गईं। सीनेट हॉल में शनिवार को आयोजित छात्र दरबार में परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार द्वारा विद्यार्थियों को दस्तावेज सौंपे गये। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने छात्र दरबार में आवेदन किया था, उन्हें डिग्री दी गई है। 28 जुलाई को 93 आवेदन, 29 को 66 आवेदन और 30 जुलाई को 67 आवेदन मिले थे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदनों का भी तेजी से निपटारा किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...