किशनगंज, दिसम्बर 5 -- किशनगंज। संवाददाता सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को शहर के खगड़ा कालू चौक के पास से एक युवक को 8.82 ग्राम स्मैक जैसे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक गुड्डू खगड़ा का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि खगड़ा के पास कुछ लोग जुट हुए है। सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर पकड़े गए युवक के पास से स्मैक की पुड़िया बरामद की गई। स्मैक जैसे मादक पदार्थ की पुड़िया बरामद होते ही आरोपी युवक की गिरफ्तार कर किया गया। पकड़े गए युवक से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई है। पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त स्मैक जैसे मादक पदार्थ को किसके पास से ...