अलीगढ़, अप्रैल 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एलआईसी पॉलिसी की धनराशि दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों की जमानत अर्जी एडीजे प्रथम हरविंदर सिंह की अदालत ने रद्द कर दी। एडीजीसी केएम जौहरी ने बताया कि टप्पल क्षेत्र के गांव जहानगढ़ निवासी जुगेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया था। उनसे शातिरों ने आठ लाख 77 हजार रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने दिल्ली के थाना मंगोलपुरी रोहिणी क्षेत्र के गांव पीरागढ़ी निवासी अजीत सिंह राठौर, मैनपुरी के बेवर के नगला केहरी निवासी सौरभ यादव व कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के प्रेमपुर निवासी राजगौरव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसमें अजीत व राजगौरव ने जमानत के लिए अर्जी डाली थी, जो रद्द हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...