कौशाम्बी, जून 18 -- मंझनपुर, संवाददाता सिराथू क्षेत्र के चतुरीपुर व नगियामई गांव में बुधवार को अधिशासी अभियंता आरके कुशवाहा की अगुवाई में तीन टीमों ने दोनों गांवों में छापामारी की। एक्सईएन ने बताया कि कुल 88 घरों में बिजली चेकिंग की गई। चार लोग चोरी करते पकड़े गए। उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। करीब 25 घरों की बिजली काटी गई। इन बकाएदारों पर 8.60 लाख का बिल बकाया था। 2.80 लाख के बकाये की वसूली भी की गई। विद्युत चोरी करते पकड़े जाने वालों पर मुकदमा पंजीकृत कराया। बकाएदारों से बकाए की रकम भी वसूल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...