फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। मलवां ब्लॉक में कल्याणपुर से कांशपुर मार्ग पर मिट्टी भराई के नाम पर हुए 8 लाख 60 हजार 626 रुपये के भुगतान का मामला अब गंभीर अनियमितताओं की ओर इशारा कर रहा है। सड़क पहले से निर्मित थी, और ग्रामीणों के अनुसार वहां किसी प्रकार की मिट्टी भराई की आवश्यकता ही नहीं थी। इसके बावजूद क्षेत्र पंचायत मलवां द्वारा 5वें राज्य वित्त आयोग विकास योजना के तहत वाउचर 08 सितंबर से यह व्यय दिखाते हुए भुगतान पास कर दिया गया। आरोप है कि इस कार्य के लिए न तो जिला पंचायत से एनओसी ली गई और न ही पर्यावरण विभाग अथवा खनन विभाग से अनुमति प्राप्त की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी ज्ञान धन सिंह ने भी यह स्पष्ट किया है कि मिट्टी भराई के लिए विभागीय अनुमति नहीं ली गई थी। मामला तब और अधिक संदिग्ध हो गया जब पता चला कि सीडीओ द्वारा डीपीआरओ को जांच स...