सहरसा, सितम्बर 27 -- महिषी। महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के समारी भरना गांव में छापेमारी कर 8.6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। यह जानकारी देते महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सुनील कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से समारी भरना में छापेमारी किया, जिसमें पुलिस ने 180 एमएल का 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस आने की भनक मिलते ही कारोबारी फरार हो गया। महिषी थाना में इस बाबत केस दर्ज कर फरार हुए कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...