गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- रेवाड़ी, संवाददाता। नशा मुक्त रेवाड़ी अभियान अंतर्गत जिला रेवाड़ी में अवैध नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रेवाड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीआईए रेवाड़ी प्रभारी निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने 8.40 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) सहित दो आरोपी तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के पटौदी निवासी सद्दाम हुसैन व यूपी के जिला बुलन्द शहर के गांव सिकारपुर निवासी मौहम्मद आलम उर्फ बिट्टु के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि 23 अक्तूबर की रात्रि को सीआईए रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि सद्दाम हुसैन निवासी पटौदी जिला गुरुग्राम व मौहम्मद आलम उर्फ बिट्टु निवासी गांव सिकारपुर जिला बुलन्द शहर यूपी जो नशीला पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) ब...