लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- गौरीफंटा। भारत नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र के सरियापारा में 39वीं वाहिनी एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त गश्त के दौरान एक भारतीय व तीन नेपाली नागरिकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को एसएसबी ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया और पुलिस ने सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की है। जानकारी देते हुए 39वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी ने बताया कि सरियपारा की टीम ने पुलिस टीम के साथ पिलर संख्या 745/2 के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम आजाद सिंह पुत्र नारद निवासी सरियापारा थाना गौरीफंटा बताया है। इसके अलावा तीन नेपालियों में दाताराम राना पुत्र भज्जी निवासी मनेहरा, दीपेंद्र चौधरी पुत्र बरता निवासी गोदावरी व राज चौधरी पुत्र कृष्ण बहादुर निवा...