वाराणसी, नवम्बर 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बनारस के बैंकों में 8.16 लाख खाते ऐसे हैं, जिनमें 295 करोड़ रुपये डंप हैं। ये वो राशि है, जिनके खाताधारक दस साल से अधिक समय से बैंकों में इनको लेने नहीं आए हैं। अब ये पैसे भी जरूरी दस्तावेज जमा करके निकाले जा सकते हैं। शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से विकास भवन के सभागार में 'आपकी पूंजी-आपका अधिकार' के तहत शिविर में यह जानकारी दी गई। आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार ने प्रतीकात्मक रूप से दस लोगों को 20 लाख रुपये की राशि दी। पंकज कुमार ने कहा कि दस साल से अधिक समय से बैंकों में पड़ी राशि को यदि ग्राहक लेने नहीं आते हैं तो आरबीआई के डिपॉजिट एजुकेशन अवेयरनेस फंड (डीईएएफ) खाते में चली जाती है। इसकी जानकारी के लिए उद्‌गम पोर्टल शुरू किया गया है। जिसमें भूली गई राशि के खाताधारक के ...