सीतामढ़ी, अप्रैल 2 -- शिवहर। जिले के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को सुबह 8से 11तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर शिवहर पावर ग्रिड से जुड़े शिवहर बिजली उप केंद्र एवं नयागांव बिजली उप केंद्र से जुड़े बिजली फीडर में बुधवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 89 लाख की लागत से होगा सड़क का नर्मिाण : शिवहर। बिशनपुर किशुनदेव से गूगल तक जाने वाली 800 मीटर लंबे सड़क के नर्मिाण की स्वीकृति मिल गई है। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 89 लाख रुपए की लागत से सड़क के नर्मिाण कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। सड़क नर्मिाण को लेकर आवश्यक प्रक्रिया विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। सड़क के जर्जर रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नए सीरियस से सड़क का नर्मि...