गोपालगंज, जुलाई 23 -- एनसीईआरटी की नई किताब में 1876-78 के भयंकर अकाल की होगी चर्चा पाठ्यक्रम जोड़ने का उद्देश्य छात्रों को इतिहास की समग्र समझ प्रदान करना है पंचदेवरी, एक संवाददाता। अब आठवीं कक्षा के छात्र इतिहास के उन अध्यायों से भी रूबरू होंगे, जिनसे वे अब तक अनजान थे। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने सामाजिक विज्ञान की नई पाठ्यपुस्तक में भारत में पड़े भयंकर अकाल के अध्याय को शामिल किया है। इस नए अध्याय में छात्र भारत में 1876 से 1878 के बीच पड़े भीषण अकाल के बारे में पढ़ेंगे। इसमें बताया जाएगा कि किस तरह सुखाड़ के कारण फसलें तबाह हुईं, अनाज की भारी कमी हुई और लाखों लोग भूख से तड़पकर मर गए। किताब में ब्रिटिश वायसरॉय लॉर्ड लिटन की उस समय की क्रूर नीतियों को भी उजागर किया गया है। बताया गया है कि जब लोग भूख से मर रहे थे, त...