मधुबनी, जून 13 -- बेनीपट्टी, निप्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए का आज ग्यारह वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है। यह कार्यकाल सांस्कृतिक पुनर्जागरण एवं विकास का अमृतकाल है। जिसमें सांस्कृतिक उत्थान के कई नई गाथाओं के साथ चहुंओर विकास से भारत आज कई देशों को पीछे छोड़ दिया है। इसी कड़ी में बेनीपट्टी का विकास नया इतिहास कायम कर रहा है। उन्होने अपने विधानसभा में सड़क,पुल का जाल बिछाने का काम किया है। जहां काम नहीं हुआ है वहां कार्य योजना में है। सरकारी तालाबों में घाट का निर्माण कर उसके सौदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि जल जीवन हरियाली योजना फलीभूत हो सके। बेनीपट्टी के बलाइन दुर्गा मंदिर परिसर में अपने एच्छिक कोष से 8 लाख 14 हजार की लागत से बने तालाब घाट का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा ने शुक्रवार को कही। मौके...