मधुबनी, जुलाई 16 -- मधुबनी । जिले के 8.27 लाख बच्चों को ओआरएस व जिंक टैबलेट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 10,80,561 घरों में को लक्षित किया गया है। इसके लिए मंगलवार को दस्त रोकथाम अभियान की शुरुआत हुई। जिले में 10,80,561 घरों में 8,27,027 बच्चों को लक्षित किया गया है। जिसके लिए विभाग द्वारा 10,12,281 ओआरएस एवं 1,04,20,537 जिंक टेबलेट उपलब्ध कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार ने फीता काटकर और जागरुकता रथ को रवाना कर दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत की। सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों को होने वाली विभिन्न रोगों एवं जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि शिशु मृत्य दर में कमी लायी जा सके। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई से शुरू सघन दस्त नियंत्रण पखवा...