लखीसराय, मई 15 -- लखीसराय ए.प्र.। पुलिस केंद्र में बुधवार को एक सादे लेकिन गर्वपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने 08 पुलिसकर्मियों को सहायक अवर निरीक्षक के रूप में पदोन्नति प्रदान की। इस अवसर पर सभी नव प्रोन्नत अधिकारियों को अधिवेशन के अनुसार सितारा लगाकर सम्मानित किया गया। पदस्थापन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी नव प्रोन्नत कर्मियों को भविष्य की चुनौतियों से अवगत कराते हुए उनके समाधान की दिशा में मार्गदर्शन भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...