किशनगंज, दिसम्बर 22 -- किशनगंज । संवाददाता किशनगंज पुलिस कानून की बारीकियों को स्कूली बच्चों से रूबरू करवाने के लिए अब सीधे विद्यालयों में पहुंच रही है। जहां स्कूली छात्र - छात्राओं को कानून में निहित प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है। ईआरएसएस, महिला सुरक्षा, चरित्र सत्यापन,यातायात सुरक्षा एवं नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में बारीकी से बताया जा रहा है। पुलिस पदाधिकारी स्कूल के छात्र व छात्राओं को कई आवश्यक जानकारियां दे रहे थे। पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र व छात्राओं को सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए जिम्मेदार नागरिक बनने व अपराध से दूर रहने हेतु शपथ भी दिलाई जा रही है। आमलोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...