पीलीभीत, मई 27 -- विद्युत वितरण खंड के एसडीओ टाउन ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान कराने हेतु आरडीएस एस योजना के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रामलीला टाऊन से पोषित 11 केवी फीडर टाऊन-2 पर बन्च केबिल डालने का कार्य कराया जायेगा। इस कारण मंगलवार कोनसुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 8 घंटे के लिए लालरोड, स्टेशन रोड, मैन मार्केट, खुशीमल, खैरूल्लाशाह, मदीनाशाह, वशीरखां, आसाफजान, साहूकारा, चावला चौराहा, इंनायजगंज आदि क्षेत्रों मे बंच केबिल डालने का कार्य कराया जाएगा। जिस कारण उपरोक्त क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...