मधुबनी, सितम्बर 6 -- घोघरडीहा, निज संवाददाता। नगरपंचायत घोघरडीहा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में 8 सितंबर को पीएम अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। औधोगिकप्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य रणविजय कुमार ने बताया कि जिले के आसपास के सभी प्रशिक्षणार्थियों का एमएसडीई भारत सरकार एवं आरडीएस डी ई की ओर से विभिन्न कंपनियों की ओर से उमीदवारों का पंजीयन कर नियोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईटीआई प्रशिक्षु एनसीविटी एम आई एस पोर्टल से प्रशिक्षु प्रोफाइल पेज के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। बताया कि आई टी आई में विभिन्न ट्रेडों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए पीएम अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाता है। इसके माध्यम से छात्र आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए छात्र छात्र...