बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- घर सालेहपुर पंचायत में और नाम बढ़ौना में चंडी प्रखंड का मामला, कई लोग हुए मतदान से वंचित चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड में कई मतदाताओं को आठ किलोमीटर दूर जाकर वोट डालना पड़ा। कई लोग तो मतदान से वंचित भी रहे गये। मामला चंडी प्रखंड की सालेहपुर पंचायत का है। दरअसल, घर सालेहपुर में तो नाम बढ़ौना पंचायत की मतदाता सूची में है। हालांकि, प्रखंड प्रशासन ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार कर रहा है। सालेहपुर पंचायत के उतरा गांव के रहने वाले 15 मतदाताओं का नाम बढ़ौना पंचायत के मलबिगहा में जुड़ा है। वोट डालने के लिए उन्हें आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी। उतरा गांव के मुन्ना कुमार, संजय चौहान, जयमंती देवी, टुनटुन चौहान, अशोकिया देवी, आकाश कुमार, विकास कुमार, जितेंद्र कुमार, पूजा कुमारी आदि ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनका नाम मतद...