नई दिल्ली, फरवरी 20 -- 8th Pay Commission: पिछले महीने जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी थी। इससे केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा। बता दें कि 7वें वेतन आयोग का गठन 2016 में किया गया था और इसकी अवधि 2026 में समाप्त हो रही है। ऐसे में केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार है। इस बीच, नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए सभी वेतन बैंडों में एक समान फिटमेंट फैक्टर की मांग की है।क्या है डिटेल एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (एनसी-जेसीएम) में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के प्रतिनिधि ने मांग की है कि ...