कानपुर, सितम्बर 24 -- कानपुर। रेलवे ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चलाए अभियान में 8,351 रेल यात्रियों से 55,94,440 रुपये जुर्माना वसूला है। 4,284 यात्री बिना टिकट थे, जिनसे 36,04,790 रुपये और अनियमित यात्रा करने वाले 3,496 यात्रियों से 19,26,300 रुपये जुर्माना वसूला गया है। बिना बुकिंग का माल ट्रेनों से ढोने के पकड़े गए 571 मामलो में 63,350 रुपये जुर्माना लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...