कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर। कानपुर-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित शांतिनगर रेल क्रासिंग (82डी समपार गेट) 8 और 9 दिसंबर को बंद रहेगा। यह गेट 8 दिसंबर की सुबह 9 बजे से 9 दिसंबर की शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। इस क्रॉसिंग से निकलने वाले वाहन सवार वैकल्पिक रास्तों से आ और जा सकेंगे। रेलवे अफसरों ने बताया कि इस गेट के बंद होने पर यहां से निकलने वाले वाहन सवार शिवनारायण टंडन सेतु से अपने गंतव्य को आएंगे और जाएंगे। इस क्रॉसिंग पर करीब एक लाख वाहनों का लोड रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...