उन्नाव, दिसम्बर 8 -- उन्नाव। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2026 का आयोजन जिले में 13 दिसंबर को होना है। परीक्षा को लेकर अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड ने सोमवार को केंद्र अध्यक्षों की बैठक करके परीक्षा को सकुशल, शांति पूर्ण नकल विहीन कराए जाने के निर्देश दिए। परीक्षा के लिए जिले में 18 केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा कक्षा छह में प्रवेश के लिए कराई जाएगी। एडीएम ने सभी केंद्रों में प्रकाश, फर्नीचर व पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कहा कि जितनी निर्धारित संख्या कक्षा में बैठने के लिए अनुमन्य है उतने ही बच्चे बैठेंगे। जिस सीट में रोल नंबर है उसी में बच्चा बैठे। कहा कि परीक्षा हर हाल में निर्धारित समय पूर्वाह्न 11.30 बजे से प्रारंभ हो जाए। परीक्षा के नियम और शर्तों का भलीभांति केंद्र अध्यक्षों द्वारा पढ़ लिया ज...