प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक क्षेत्र चुनाव के लिए भी वोटर बनाने का काम चल रहा है। अब तक इस क्षेत्र के 10 जिलों में मतदाता बनने के लिए 79606 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। पांच नवंबर तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा। प्रयागराज में 37834, कौशाम्बी में 8006, फतेहपुर में 3899, चित्रकूट में 3908, बांदा में 6919, हमीरपुर में 2456, महोबा में 1381, जालौन में 7685, झांसी में 5154 और ललितपुर में 2364 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से अब तक प्रयागराज में नौ और बांदा में 536 आवेदन स्वीकार किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...