हल्द्वानी, मई 23 -- हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि चेकिंग के दौरान फतेहपुर, पीपलपोखरा निवासी एक व्यक्ति को 791 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि ओखलकांडा ब्लॉक से वह चरस लेकर यहां पहुंचा था। चरस यहां किसी व्यक्ति के माध्यम से सप्लाई होनी थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...