हल्द्वानी, मई 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुखानी पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। पहाड़ से मैदान में लाकर चरस खपाने की साजिश करने वाले व्यक्ति को 791 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है। आरोपी पर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि गुरुवार रात चेकिंग के दौरान फतेहपुर भाखड़ा पुल के पास एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा दिखा। जब पुलिस की टीम उसके पास जाने लगी तो वह भागने लगा। पुलिस को शक हुआ तो पीछा करके उसे पकड़ा और तलाशी ली। इस दौरान व्यक्ति के पास से 791 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान प्रकाश चंद्र जोशी निवासी मूल बेल, नैनीताल व हाल निवासी फतेहपुर, पीपलपोखरा के रूप में हुई है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। एसओ ने बताया कि आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया...