हरदोई, मार्च 18 -- हरदोई, संवाददाता। यातायात नियमों का पालन करने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले भर में एसपी के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुछ वाहनों का चालान किया गया, तो कुछ वाहनों को सीज कर दिया गया। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि जिले में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत सोमवार को संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों का अभियान चलाकर चेकिंग की गई। इस अभियान में पूरे जनपद में सभी थाना क्षेत्र में 2743 वाहनों को चेक किया गया। इसमें 790 वाहनों का चालान किया गया। 117 वाहनों को सीज किया गया। वही इन वाहनों पर 11 लाख 25 हजार 500 रूपये का शमन शुल्क लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...