मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। माध्यमिक शिक्षा विभाग की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम गुरुवार दोपहर में आएगा। जिले में हाईस्कूल और इंटर के कुल 79291 बच्चों के भविष्य का फैसला आज होगा। हाईस्कूल में 40,400 व इंटरमीडिएट में 38,891 छात्रों ने नामांकन कराया था। जिले में आयोजित 108 केंद्रों पर परीक्षाएं काफी सख्ती से हुई थी। परीक्षाओं को नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से 108 केंद्र व्यवस्थापक, 108 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 108 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 4350 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि जिले में दो सॉल्वर भी पकड़े गए। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलीं। परीक्षाएं दोनों पालियों में आयोजित की गई थी। पिछली बार जिले ने किया था बेहतर प्रदर्शन, इस बार भी आस यूपी बो...