गंगापार, अगस्त 16 -- आजादी के 79 वें वर्ष पर पूरे धूमधाम के साथ तिरंगा ध्वज लहराया गया। छत्रपति शिवाजी डिग्री कॉलेज में प्रबंधक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल, सहसों ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख गीता सिंह, शिवाजी इंटर कॉलेज में प्रबंधक तीरथ सिंह व प्रधानाचार्य राम आशीष, विकास इंटर कॉलेज में निदेशक जगन्नाथ पाल, प्रयाग पीजी कॉलेज, शिवमंगल नगर, हेतापट्टी में निदेशक राम दत्त त्रिपाठी, किडजी प्ले ग्रुप स्कूल में निदेशक अंशु गुप्ता, एकल विद्यालय फेडरेशन ऑफ इंडिया सहसों में भाजपा नेता पवन कुमार शुक्ला, सहसों पुलिस चौकी में इंचार्ज धर्मेंद्र मौर्य, जगपत सिंह स्मारक विधि महाविद्यालय में अनुराग सिंह अन्नू, उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर व प्राथमिक विद्यालय वजीरपुर में ग्राम प्रधान लवलेश मिश्रा, नवयुवक ब्राह्मण समाज कार्यालय गारापुर म...