शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- शाहजहांपुर। यातायात निदेशालय के आदेशानुसार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार संयुक्त चेकिंग में एआरटीओ व संजय कुमार क्षेत्राधिकारी यातायात ने बरेली मोड़ चौराहे व अंटा चौराहे पर अभियान चलाया। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई रिक्शा चालकों व नाबालिग रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की। 79 ई-रिक्शा के चालान किए और दो ई-रिक्शा सीज किए। क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा लोगों से अपील की गई कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं तथा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अपनी सुरक्षित यात्रा और अपनों की सुरक्षा हेतु अवश्य करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...