मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- औराई। थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में गुरुवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर 788 लीटर विदेशी शराब और पिकअप जब्त की है। वहीं, बनवासपुर निवासी रामजतन राय को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार मिश्रा दल बल के साथ छापेमारी कर 788 लीटर शराब बरामद की। पुलिस की गाड़ी देखकर तस्कर फरार हो गए। गिरफ्तार रामजतन राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि रतवारा, रामरेखा चौक, रामपुर चौक, विस्था, धसना, नयागांव क्षेत्र हमेशा शराब की खेप उतारी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...