प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रामीणों के काम को त्वरित गति से कराने के लिए प्रदेश सरकार ने हर ग्राम पंचायत में एक पंचायत सहायक की तैनाती का निर्देश दिया था। पंचायतों में सहायकों की तैनाती तो हो गई लेकिन वो बार-बार की चेतावनी के बाद भी सुधर नहीं रहे हैं। सोमवार सुबह जब डीपीआरओ ने हाजिरी की जांच कराई तो मालूम चला कि 781 पंचायत सहायक अनुपस्थित थे। इस पर सख्ती दिखाते हुए डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने सभी सचिवों को निर्देश दिया है कि अनुपस्थित और काम में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सहायकों की सेवा समाप्त कर दी जाए। कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में सहायकों को तैनात करने के निर्देश दिए थे। इसमें गांव के बेरोजगार युवकों को ही तैनाती दी गई। जिन्हें मानदेय दिया जाता है। इनका काम ग्रामीणों के आवेदनों को ऑन...