सीतामढ़ी, मार्च 17 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर तीन बाइक पर लादकर लायी जा रही 780 बोतल शराब को सुरसंड एसएसबी कैंप के जवानों ने रविवार की देर शाम जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी जवान हेड कांस्टेबल हरिनारायण चौरसिया, जवान प्रेम सिंह, सुनील कुमार व शत्रुघ्न कुमार सीमा पर पिलर संख्या 303/3 के निकट गश्त लगा रहे थे। इस दौरान शराब तस्कर तीन बाइक पर शराब लादकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया। जवानों को देखते ही सभी तस्कर शराब व बाइक छोड़कर नेपाली सीमा में प्रवेश कर गया। जवानों द्वारा ली गयी तलाशी में तीनों बाइक से 300 एमएल का 780 बोतल (234 लीटर) देसी शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते ही तीनों बाइक को जब्त कर लिया गया। एसएसबी ने जब्त शराब व तीनों बाइक को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...