सीतामढ़ी, मई 2 -- सुरसंड। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर शाम नगर पंचायत सुरसंड स्थित बाबा वाल्मिकेश्वर स्थान जानेवाली पथ में एक झाड़ी में छुपाकर बीस कार्टन में रखे गये 780 बोतल देसी शराब को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों द्वारा उक्त शराब को झाड़ी में छुपाकर रखा गया था। ताकि मौका ताड़ कर उसे ले जाया जा सके। संध्या गश्ती पर निकले एएसआई अरुण कुमार पूरी के नेतृत्व में छुपाकर रखी गयी शराब को जब्त कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...