लखनऊ, नवम्बर 4 -- निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू होगी नागरिक सुविधाओं पर विशेष जोर लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नगर आयुक्त गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई पार्किंग प्रबंधन समिति की बैठक में शहर के 78 पार्किंग स्थलों की सूची को स्वीकृति दे दी गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अशोक कुमार सिंह, एडीएम सिटी (पूर्व) महेंद्र पाल सिंह सहित परिवहन विभाग, विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, मेट्रो रेल निगम, सेतु निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और नगर अभियंता शामिल हुए। बैठक में शहरी एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र द्वारा नगर क्षेत्र में किए गए पार्किंग सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में 78 पार्किंग स्थलों की भौगोलिक स्थिति और उनकी पार्किंग क्षमता के आधार पर सूची बनाई गई थी। समिति ने सर्वसम्मति से...