प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- जिले में 78 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिन्हें पूरा करने का समय बीत चुका है। लेटलतीफी के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सभी को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सोमवार को संगम सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इसमें सभी कार्यदायी एजेंसियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। 22 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका निर्माण पूरा हो चुका है। अब तक इन्हें हस्तांतरित नहीं किया गया है। डीएम ने इसे पूरा करने के निर्देश दिए। एक करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं को शुरू करने के लिए कहा। डीएम ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत दो हजार क्षमता के मॉड्यूलर व अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...