भदोही, सितम्बर 23 -- भदोही, संवाददाता। जिले की साइबर सेल पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्राड के पीड़ित को राहत दी। बैंक खाते में 77 हजार रुपये वापस कराया गया। मनोज कुमार निवासी हरिहरपुर उर्फ शुकुलपुर, ज्ञानपुर ने शिकायती पत्र दिया था। कहा था कि ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर तीन लाख 16 हजार रुपये फ्राड किया गया था। प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना बृजेश सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, नैंसी यादव ने मामले की जांच शुरू किया। पुलिस ने 77 हजार रुपये पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराने का काम किया। पैसा मिलने के बाद संबंधित के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। लोगों से साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...