नई दिल्ली, जनवरी 26 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के गणतंत्र दिवस समारोह में इससे पहले कभी किसानों को आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने समारोह में देश भर से किसानों को आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद जताया। चौहान ने लोगों को शुभकामनाएं दीं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। सोमवार को कर्तव्य पथ पर आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में देश भर से आए किसानों की मौजूदगी पर कहा कि किसानों को इस तरह से पहले कभी आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने समारोह के थीम की भी सराहना की, जो वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के जश्न मनाने पर आधारित था। पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने कहा कि देश भर से किसान कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस मनाने के लिए आए हैं। किसान हमारे मेहमान हैं। मैं प्रधानमं...