प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय परिसर में संचालित समस्त व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मंगलवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 (सीईटी) हुई। विश्वविद्यालय परिसर में दो पालियों में हुई प्रवेश परीक्षा में कुल 77 फीसदी उपस्थिति रही। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली, जिसमें ग्रुप-ए से जुड़े बीबीए, बीए एलएलबी, बीसीए, बीएससी (एजी), इंटीग्रेटेड बीटेक और एमटेक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा हुई। इस पाली में कुल 70.01 प्रतिशत हाजिरी रही। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चली, जिसमें एमबीए, एलएलएम और एमएससी (एजी) पाठ्यक्रमों के कुल 84.01 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। विवि प्रशासन का कहना है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम आगामी दो दिनों में घोषित...