शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में 77वें संविधान दिवस पर सभी शिक्षकों और छात्रों ने संविधान की उद्देशिका की शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय कुमार कपूर ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है और इसके तहत मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का पालन करना भी आवश्यक है। गणित प्रवक्ता अतुल कुमार श्रीवास्तव ने डॉ अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए बताया कि संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें संविधान निर्माता कहा। इतिहास प्रवक्ता राम सिंह ने सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सभी शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...