बगहा, जून 30 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। विधान सभा चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के उदेदश्य से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान कार्य को गति देना है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं, विकास मत्रिों, जीविका दीदियों, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र आदि के स्वयंसेवकों की सहायता लेने का नर्दिेश नर्विाचन आयोग की तरफ से जिला प्रशासन को दिया गया है। बताया गया कि स्वयंसेवक न केवल मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता करेंगे बल्कि मतदान केंद्र पदाधिकारियों को वितरण व संग्रहण कार्य में भी सहयोग प्रदान करेंगे। सोमवार की देर शाम तक डीएम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के बारे में विशेष विचार विमर्श किया गया। बैठक में अधिकारी व जनप्रतिनिध बड़ी संख्या में शामिल हुए। बत...