मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- गायघाट,एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित बेरुआ चौक के पास से मद्यनिषेध विभाग की सीआईडी इकाई की टीम व पुलिस ने छापेमारी कर 760 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया है। वहीं, चालक व एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के कटारुचक महमद्द निवासी भोला राय के रूप में हुई है, जबकि तस्कर तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी बलुआ निवासी राकेश कुमार बताया जाता है। दोनों पटना से मैजिक पर पशु दाना की बोरी की आड़ में कफ सिरप की खेप किशनगंज लेकर जा रहे थे। गायघाट थानाध्यक्ष सरुण कुमार मंडल ने बताया कि मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...