धनबाद, फरवरी 1 -- धनबाद विभिन्न थानों में तैनात 76 सहायक अवर निरीक्षक का तबादला अलग-अलग थानों में किया गया है। शुक्रवार को मुख्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर सभी सहायक अवर निरीक्षक को उनके नए थाने में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इन 76 सहायक अवर निरीक्षकों में 32 लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात है। इन 32 एएसआई का वनवास खत्म कर इन्हें विभिन्न थानों में पोस्टिंग दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...