लखीसराय, अप्रैल 23 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के पाली पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक वद्यिालय फदरपुर में मंगलवार को वश्वि पृथ्वी दिवस के अवसर पर वज्ञिान दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा कक्षा छह, सात और आठ के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित की गई। जिसमें कुल 76 वद्यिार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का संचालन प्रधानाध्यापक अजय कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। जिसका देखरेख शक्षिक पीयूष कुमार झा एवं मुकेश कुमार दास ने किया। कक्षा छह, सात और आठ से क्रमशः 30, 26 और 20 वद्यिार्थियों ने 100 वस्तुनष्ठि प्रश्नों वाली इस परीक्षा में हस्सिा लिया। परीक्षा का उद्देश्य वद्यिार्थियों में वज्ञिान के प्रति रुचि जागृत करना और उन्हें सत्र के प्रारंभ से ही खोजी एवं प्रतियोगी प्रवृत्ति की ओर उन्मुख करना था। इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं एवं शक्षिकों ...