हल्द्वानी, जून 21 -- हल्द्वानी। वन विभाग ने 76 वन दरोगा को प्रमोशन देकर डिप्टी रेंजर बनाया है। फील्ड का गहरा अनुभव रखने वाले इन वन दरोगा के डिप्टी रेंजर बनने से राज्य में वन व वन्यजीवों की सुरक्षा मजबूत होगी। मुख्य वन संरक्षक (मानव विकास एंव कार्मिक प्रबंधन) ने 18 जून को प्रोन्नति के मामले में आदेश जारी किया है। जानकारों का कहना है कि डिप्टी रेंजर बनाए गए सभी पूर्व में वन आरक्षी थे। जो लगातार प्रोन्नत होकर डिप्टी रेंजर बने हैं। डिप्टी रेंजर बनने में इन्हें शिथिलीकरण का लाभ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...