पाकुड़, दिसम्बर 8 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने शनिवार को कालिकापुर के समीप गश्त के दौरान टोटो वाहन से अवैध रूप से ले जाई जा रही भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से हिरणपुर थाना क्षेत्र के खिदिरपुर निवासी निमाय मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक टोटो के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर शराब की डिलीवरी करने जा रहा था। तलाशी के दौरान वाहन से एक लीटर की 55 बोतलें तथा आधे लीटर की 42 बोतलें महुआ शराब बरामद की गई। नगर थाना पुलिस ने बताया कि अवैध शराब कारोबार पर लगातार निगरानी बढ़ाई गई है। इसी क्रम में गश्ती टीम को यह सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि जब्त की गयी शरा...