हरदोई, नवम्बर 17 -- हरदोई, संवाददाता। यातायात माह के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर जिले में कुल 758 वाहनों का चालान किया गया। इन पर कुल 10,42,500 का जुर्माना लगाया गया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस टीम द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया। इसमें दोपहिया वाहन बिना हेलमेट न चलाना, तीन सवारी न बैठाना, चारपहिया में सीट बेल्ट लगाना, नशे में वाहन न चलाना जैसे नियमों पर जनता को जागरूक किया गया। जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही विभिन्न स्थानों पर पंपलेट वितरित कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। बिना हेलमेट 612, सीट बेल्ट न लगाने पर 17, नो पार्किं...