लातेहार, अगस्त 8 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच बीआरपी प्रतीक कुमार सिन्हा ने 750 स्कूली बच्चों के बीच साइकिल वितरण शुक्रवार को किया। कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को साइकिल दिया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी। इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा। ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे। पूरे प्रखंड में सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जाएगी। जिनकी संख्या करीब 1896 है। मौके पर...