मधुबनी, मई 19 -- अयाची नगर युवा फाउंडेशन टीम के सदस्य रक्तदान जैसे मानवीय कार्य के लिए चर्चा में रहते है। संस्था के सैकड़ों सदस्यों ने जरूरतमंद और नि:सहाय लोगों को रक्तदान करके लोगों से अपनों जैसा रिश्ता बना लिया है। जानकारी के मुताबिक पिछले सात दिनों में फाउंडेशन द्वार 20 यूनिट, 15 दिनों में 32 या 30 दिन बोले तो 50 यूनिट जिला भर के जरूरतमंद को नि:शुल्क खून उपलब्ध कराया है। और पिछले कुछ वर्ष में कुल 750 यूनिट रक्त की पूर्ति करायी है। माने तो अब लोगों में अवधारणा बन चुकी है अयाची नगर युवा फाउंडेशन है तो चिंता का कोई बात नही मिलेगा खून बचेगी जिंदग। संस्था के संस्थापक विक्की मंडल कहते हैं मिथिला का गांव सरिसब-पाही परिसर अपनी अयाची संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। नि:स्वार्थ भाव से देना बदले में कुछ न लेना यही अयाची संस्कृति है, जिस परंपरा को आज भ...